Bareilly news : प्रीकोशन कोविड टीकाकरण
बरेली कोविड संक्रमण को हराने के लिये पूरा देश एक जुट होकर काम कर रहा है। जिससे संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके।
ऐसे में कोविड टीकाकरण संक्रमण को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में बरेली जिले में कोविड टीकाकरण की प्रीकोशन डोज लगना शुरू हो गयी है जिसमे स्वास्थ्य विभाग के जुड़े वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, और साठ साल की आयु से अधिक उम्र के लोगो को प्रीकोशन डोज लगाई जा रही है। यह प्रीकोशन डोज 9 महीने का समय पूरा करने वालो को दी रही है। बरेली के क्यारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों फ्रंटलाइन वर्कर, और साठ साल की आयु वर्ग के लोगो को तीसरी बार कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। तीसरी बार कोविड टीकाकरण करने वाले लोगों का कहना है यह इम्युनिटी को बूस्ट करता है जिससे कि कोविड संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है। वही सीएचसी प्रभारी डॉ सौरभ सिंह ने बताया उनके यहाँ कार्यरत सभी को प्रीकोशन डोज दी जा रही है जिससे कोविड कि तीसरी लहर और संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। वही जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर एन गिरी ने बताया जिले में 25860 हेल्थकेयर वर्कर, और 17684 फ्रंटलाइन वर्कर साथ ही साठ वर्ष की आयु वाले लोगो को प्रीकोशन टीकाकरण किया जा रहा है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !