Bareilly News : प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और सुप्रिया ऐरन ने कराया नामांकन
बरेली।25 लोक सभाबरेली के प्रत्याशी प्रवीण सिंहऐरन ने अपनी पत्नी सुप्रिया ऐरन के साथ आज कलेक्ट्रट पहुंच कर अपना नामांकन कराया पत्रकारों से बातचीत करते हुय प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा की 7 बार सांसद रहचुके संतोष गंगवार ने बरेली का कोई विकास नही कराया,
स्वदेशी बनाम देशी का मुद्दा है विदेशी कम्पनियों को ब्ज्प सरकार बढ़ावा दे रही उसको रोकना है और में बरेली का विकास करवाऊंगा आज दो परचे दाखिल किए है दो कल दाखिल होंगे उनके साथ सुप्रिया ऐरन ने भी नामांकन कराया।