Bareilly News : प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर एसएसपी से की शिकायत
प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर एसएसपी से की शिकायत बरेली प्रमोद कुमार की पुत्री पूनम देवी दहेज के खातिर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर लाश अप्सरा नदी में फेंक दी
तथा उसके पुत्र गौरव की उम्र डेढ़ वर्ष घटना के समय मारकर नदी में जिसका बहाव प्रमोद के गांव की ओर है बहा दिया जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं लग सका इसके बाद मोहन लाल ले प्रमोद के गांव आकर रोशनी का नाटक किया ताकि लोग समझे कि प्रमोद के गांव में मोहन लाल की लाल उसकी पत्नी बच्चे के साथ कोई घटना हो गई है इस संबंध में थाना नवाबगंज में एक मुकदमा उसके भाई भोलानाथ उनके विरोध दर्ज कराया था इसमें प्रमोद की गवाही हो चुकी है मुलजिम तारीखों से टालमटोल कर रही हैं और फैसला करने का दवाब बना रहे हैं