Bareilly News:प्रकाश्नार्थ सत्यम शिवम सुन्दरम् । | नाथनगरी बरेली जलाभिषेक समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम
प्रकाश्नार्थ सत्यम शिवम सुन्दरम् । | नाथनगरी बरेली जलाभिषेक समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ।
शिव भक्तों ने गंगाजली , नन्दी ध्वज लेकर जलाभिषेक शोभा यात्रा में उत्साहवर्धक भाग लिया । सभी भक्तों ने अपने आज्ञाचक्र पर तिलक लगाये भगवा रंग की पट्टी बांधे बम बम भोले , ओम | नमः शिवाय बरेली नगरी नाथ नगरी के जयकारों के साथ प्रातः 7 बजे सेठ गिरधारी लाल मन्दिर से बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर के लिये रवाना हुये । जलाभिषेक शोभायात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल के निर्देशन में श्यामगंज मन्दिर पर गणेश पूजन व शिव स्तुति , हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया तत्पश्चात शंखनाद के बाद जलाभिषेक शोभायात्रा प्रारम्भ की गई । सभी भक्त अपने अपने वाहनों पर सवार होकर रवाना हुये । सर्वप्रथम गंगापुर , मूर्ति नर्सिग होम , प्रेमनगर , सूद धर्मकांड , होते हुये बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर पहुंचे । 1 जुलाई , मास शिवरात्रि योग ( चर्तुदशी ) पर दुख निवारण के लिये प्राचीन प्रकटया शिवलिंग बाबा त्रिवर्धनाथ मन्दिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित मुकेश पाण्डेय द्वारा सामूहिक रूद्राभिषेक सम्पन्न कराया । गंगाजल , दूध , दही , शहद , धतूरा , वस्त्र रूद्राक्ष माला , नन्दी ध्वज भोले को अपर्ण कर श्रृंगार किया गया । तत्पश्चात आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया सभी स्त्री व पुरूषों ने लम्बी लाइन लगाकर औले के | दर्शन किये ओम नमः शिवाय , हर हर बम बम भोले के जयकारों के साथ प्रणाम किया । गंगापुर चौराहा , मूर्ति नर्सिग होम , धर्मकांटे पर मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी , पटवा कल्याण समिति द्वारा पुष्प वर्षा की गई । यात्रा का संचालन – रितेश अग्रवाल , धर्मेश अग्रवाल , पंकज देवल ने संभाला । मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे चरण में दिनांक 8 / 7 / 2018 दिन सोमवार को बाबा अलखनाथ मन्दिर पर रूद्राभिषेक किया जायेगा । जलाभिषेक शोभायात्रा में शामिल बृजवारी लाल अग्रवाल , आशुतोष अग्रवाल , मनोज देवल , धर्मेश अग्रवाल , अनूप अग्रवाल , धर्माथ सक्सेना , रितेश अग्रवाल , कपिल गुप्ता , पंकज देवल , रोहित अग्रवाल , संजय अग्रवाल , अनिल सैनी , राधिका शर्मा , मोहन गुप्ता , पंडित मुकेश पाण्डेय , तीरथ राम , अतिन टण्डन , अभय सिंघल आदि मौजूद रहे । मनोज देवल ( मीडिया प्रभारी ) मो0 – 93 19907170 , 999766