Bareilly news : श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान में प्रभात फेरी निकाली गई
श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान में बांके की छावनी व शास्त्री नगर के क्षेत्रों से पशुपति नगर अभियान प्रमुख पृथु जी अभियान प्रमुख शशिकांत गौतम के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई l
शोभायात्रा में जगह जगह लोगों ने फूल वर्षा एवं व्रत पूजन किया श्री राम के भजनों पर भक्तों के हुजूम ने डांस किया प्रभात फेरी में माननीय महापौर डॉ उमेश गौतम जी महानगर अध्यक्ष डॉ कुल मोहन अरोड़ा जी शहर विधायक डॉ अरुण कुमार जी हिंदुत्व चेहरा गुलशन आनंद जी अधीर सक्सेना जी विनोद राजपूत बृजेश शर्मा जी यश तिवारी दीपक यदुवंशी अपूर्व गंगवार विष्णु अग्रवाल नितेश कपूर अमित विशाल दीपक एवं शालू चंद्रा मातृशक्ति में नामित पार्षद श्रीमती पूनम गौतम शुभ्रा गुप्ता रेखा श्रीवास्तव शीतल गुलाटी डॉ मीनाक्षी सक्सेना शकुंतला सक्सेना गीता सिंह पिंकी राजपूत प्रतिभा सिंह प्रेमलता शर्मा किरण गंगवार सावित्री देवी नंदा जी आरती सक्सेना उपस्थित रही पशुपति नगर संघ के अभियान प्रमुख पुथु जी ने अवगत कराया की निधि संग्रह अभियान 15 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा परंतु हमारा प्रयास है कि हम लोग 15 तारीख मकर संक्रांति के दिन ही समस्त हिंदू परिवार से निधि संग्रह कर ले
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !