Bareilly News :PF घोटाले के विरोध में बिजली कर्मियों ने दिया चीफ आंफिस के सामने धरना
बरेली। पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली अफसरों ने सोमवार को चीफ इंजीनियर आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया।
उनका कार्य बहिष्कार 48 घंटे तक जारी रहेगा। धरने में एसडीओ, जेई से लेकर अधीक्षण अभियंता ने भी कलमबंद कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने पीएफ घोटाले में दूध का दूध ओर पानी का पानी होने तक कार्य बहिष्कार आगे बढ़ाने की चेतावनी दी। चीफ इंजीनियर कार्यालय परिसर में आज शहर एवं देहात के सभी एक्सईएन, एसडीओ, जुनियर इंजीनियर व बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने ण्धरना दिया। एक्सइ्रनप राजेश शर्मा ने कहा कि पीएफ घोटाले में अफसर कर्मचारियोको वेवजह फंसाया जा रहा है। शासन स्तर से निष्पक्षता से जांच कराने की मांग की। साथ ही इंजीनियरों की प्रोन्नति लम्बे समय से लम्बित चल रही है। सरकार बिजली अभियंताओं पर तो नजर रखती है लेकिन निजीकरण स्तर से की जा गड़बड़ी पर कार्रवाई नही करती है। इस मौके पर एनके मिश्रा, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, रणजीत चौधरी आदि मौजूद रहें।