Bareilly News : उर्स को लेकर शाहदाना वली साहब की दरगाह पर पोस्टर हुआ जारी

बरेली शाहदाना वली दरगाह पर उर्स का इश्तेहार जारी कर अकीदत मंदो को दी इक्तेला आज दरगाह शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलैह परिसर में उर्स ए शाहदाना वली के संबंध में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खान मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने मीटिंग कर उर्स के प्रोग्राम का एलान कर दिया

उर्स की शुरूवात 28 नवंबर को बाद नमाज ए फजर कुरान ख्वानी बाद नमाजे असर परचम कुशाई का जुलूस मलूकपुर लाल मस्जिद से अपने परंपरागत मार्गो से होता हुआ दरगाह पहुंचेगा बाद नमाजे ईशा उलमा ए इकराम की नातो मन कबत की महफिल सजेगी 29 नवंबर को बाद नमाजे ईशा नातो तकरीर की महफिल देर रात 1:40 बजे हुजूर मुफ्ती ए आजम ए हिंद के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी 30 नवम्बर से 4 दिसंबर तक बाद नमाजे ईशा महफिले समा की महफिल सजेगी 2 दिसंबर को बाद नमाजे असर हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला अलेह का कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी 3 दिसंबर को बाद नमाजे असर हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ की रस्म अदायगी 4 दिसंबर को सुबह 10:00 बज कर 10 मिनट पर हजरत सैयद बाबा के कुल शरीफ होगा सरकार शाहदाना वली के उर्स की जानकारी नेट पर भी अपलोड कर दी गई है

फेसबुक ,व्हाट्सएप आदि के ग्रुप पर उर्स का पोस्टर अपलोड कर दिया गया है उर्स में कई सूबों के अकीदत मंद शिरकत कर मन्नत मुराद मांगते हैं पूरी दुनिया में हजरत शाहदाना वली दरगाह रूहानी इलाज के लिए मशहूर है उर्स की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है उर्स कमेटी का भी गठन कर दिया गया है

जिला प्रशासन से उर्स के दौरान बिजली पानी साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया है उर्स कमेटी में,,यूसुफ इब्राहिम,मिर्जा शहाब बेग, गफूर पहलवान,खलील कादरी, मोहम्मद सलीम रजा, नजमुल उर्फ गुड्डू, हाजी नईम वारसी,,हाजी हसनैन, सलमान शमशी, शिरोज सैफ कुरेशी,आरफीन कुरैशी आफताब खा,मिर्ज़ा मुकर्रम बेग मोहम्मद रफी इलहाम मंसूरी शानू घोसी आतिर खा वसी अहमद वारसी जावेद खा शफी खा आदि की टीम उर्स की व्यवस्था देखेंगे