Bareilly news : गरीब महिला पर लगाया चोरी का आरोप
बरेली प्रेमनगर क्षेत्र में एक महिला ने घर काम करने वाली पर चोरी का आरोप लगाया था जिसको लेकर थाना बिथरी चैनपुर में रहने वाली मुन्नी पत्नी बद्री प्रसाद ने एसएसपी आफिस पहुँच कर प्रार्थना पत्र देकर बताया
कि वह पिछले 30 वर्षों से थाना प्रेम नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली नीलम जौहरी पत्नी सुनील जौहरी के घर पर झाड़ू, पोंछा व बर्तन का काम करती चली आ रही है एवं प्रार्थिनी के पति रिक्शा चलाते हैं 28 सितंबर 2021 को नीलम जोड़ी ने मकान खाली किया था उसी उपरांत प्रार्थिनी के ऊपर रुपया एवं जेवर चोरी होने का इल्जाम लगा रही है 28 अक्टूबर को प्रार्थिनी की पुत्री जब प्रार्थिनी को बुलाने आई थी तभी से लगातार जूता के डिब्बा में रखे जेबर रुपये का चोरी का आरोप लगाया जा रहा है जबकि महिला खुद सट्टा खेलती है प्रार्थिनी ने बताया कि पहले भी 29 नवंबर को वह जिला अधिकारी एवं एसएसपी को प्रार्थना पत्र दे चुकी है जिस पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई महिला ने मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की जाए ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !