Bareilly news : साई मंदिर के सामने खराब सड़क को पीडब्ल्यूडी द्वारा पार्षद पूनम गौतम ने बनवाया
बरेली थाना प्रेमनगर क्षेत्र के बार्ड 49 में साईं बाबा मंदिर के सामने की बहुत ही क्षतिग्रस्त सड़क कुछ दिन पहले दुर्घटना भी हो गई थी उस सड़क को पार्षद पूनम गौतम पत्नी शशीकांत गौतम के प्रयास से अभी दो दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया।
सड़क खराब होने का मुख्य कारण वर्षों से चोक पड़ा नाला था , आज पार्षद पूनम गौतम के प्रयास से तत्काल वर्षों से चौक नाले को विधिवत सभी रैंप व स्लिप हटाकर खोलने का कार्य शुरू कराया पार्षद पूनम गौतम क्षेत्रवासियों की छोटी बड़ी समस्या को बड़ी गंभीरता से लेकर उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात कर तत्काल समाधान करती आ रही है। जिससे क्षेत्रवासी उनकी कार्यशैली से खुश है क्षेत्रवासियों ने पार्षद पूनम गौतम पत्नी शशिकांत गौतम का हृदय से आभार प्रकट किया
और भविष्य में भी इसी प्रकार ऐतिहासिक कार्य करने की शक्ति प्रदान करें ऐसी कामना की।