Bareilly news : सेथल स्टेशन पर ट्रेन में सिपाहियों के साथ मारपीट , वीडियो हुआ वायरल मुकदमा दर्ज
बरेली (अशोक गुप्ता )- सेंथल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात पीलीभीत से बरेली जा रही ट्रेन में सिपाहियों के साथ मारपीट करने पर दो नामदर्ज और अज्ञात के खिलाफ सिपाहियों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गुरुवार रात शाही पर ट्रेन में शराब पी रहे युवकों को सिपाहियों ने मना किया तो युवक उग्र हो गए और सिपाहियों के साथ हाथापाई करने लगे। किसी तरह मामला शांत हो गया। लेकिन बाद में युवकों ने सेंथल स्टेशन पर लड़के बुलाकर सिपाहियों के साथ मारपीट की। शनिवार को सीओ सेकेंड सय्यद असग़र अली सेंथल स्टेशन पहुंचे और जांच पड़ताल की। जीआरपी पीलीभीत थाना प्रभारी सूर्य कुमार शुक्ला ने बताया की अबर्न कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी रामसेवक और कमलजीत और अज्ञात के खिलाफ सिपाहियों की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों के यहां दबिश दी जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।