Bareilly News : 10 हजार रिस्वत लेते पुलिस चौकी से दरोगा गिरफ्तार

बरेली में एक दरोगा ने महज 10 हजार रुपये के लिए खाकी को शर्मशार किया है।

एंटीकरप्शन की टीम ने दरोगा को पुलिस चौकी से 10 हजार रुपये रिस्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दरोगा की इस घूसखोरी से पूरा पुलिस महकमा शर्मशार हो गया है।

वीओ1- अपने हाथो से चेहरा छुपाते हुए बरेली के इज़्ज़तनगर थाने में पुलिस की इज़्ज़त को शर्मशार करने वाला ये वही दरोगा है जिसने महज 10 हजार रुपये के लिए पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। बारादरी थाना क्षेत्र की काकरटोला पुलिस चौकी में तैनात दरोगा योगेश कुमार गौतम ने यहां के चक महमूद इलाके के रहने वाले मोबीन खान पुत्र मोईन खान की शिकायत पर एंटीकरप्शन की टीम ने दस हजार रूपये की घूस लेते पुलिस चौकी से रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। दारोगा पर आरोप है कि वो मोबीन खान (शिकायतकर्ता) से मुकदमा अपराध संख्या – 875/ 2019 धारा- 147,323, 354 में धारा 354 हटाने और उसके भाई शाहरुख का नाम निकालने के एवज में घूस की डिमांड कर रहा था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी यूपी एंटीकरप्सन राजीव मल्होत्रा ने ये कार्रवाई करायी। दरअसल, दारोगा योगेश कुमार गौतम थाना बारादरी में दर्ज इस मुकदमे के विवेचक होने के कारण उसमें धारा 354 हटाने और मोबीन के भाई शाहरुख का नाम निकालने को लेकर लगातार मोबीन खान से घूस की डिमांड कर रहा था। दारोगा से परेशान हो मोबीन खान ने एसीओ में दस्तक दी। जिसके बाद एंटीकरप्शन की टीम ने आज दरोगा को रिस्वत लेते अरेस्ट कर लिया।

बाइट- मोबिन खान, शिकायतकर्ता

वीओ2- फिलहाल, इस ताजा मामले में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बरेली के बारादरी के दारोगा योगेश कुमार गौतम के खिलाफ संबंधित थाना पर भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही उसे सलाखों के पीछे किया गया है। इसे वक्त की मार ही कहेंगे कि अभी तक तैनाती थाने पर लोगों को मुल्जिम बनाने वाले नौजवान सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार गौतम अपने ही थाने पर मुल्जिम बन गये हैं। योगेश 2017 बैच का दरोगा है और अभी उसे महज 2 साल ही नौकरी करते हुए है।

बाइट- सुरेश दत्त मिश्रा, इंस्पेक्टर एंटीकरप्शन

फ़वीओ- हाल ही में एंटीकरप्शन के एसएसपी आईपीएस राजीव मल्होत्रा की टीम ने मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना में तैनात दारोगा को पीड़ित पक्ष से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। कुछ समय पहले ही ग्राम प्रधान से पच्चीस हजार की घूस लेते बरेली जिले के डीपीआरओ के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। रोडवेज में तैनात एआरएम के बाबू को भी एंटीकरप्शन ने गिरफ्तार किया था। इस तरह जहां घूसखोर बेलगाम हैं, तो उन पर शिकंजा कसने को यूपी एंटीकरप्सन आर्गेनाइजेशन भी पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: