Bareilly News : पुलिस की हमदर्दी बनी मिसाल
नवाबगंज पुलिस की हमदर्दी बनी मिशाल। थाने में दिव्यांग ब्यक्ति की फरियाद सुनने खुद चलकर पहुँचे कोतबाल गौरब सिंह
आपको बतादे एक दिब्याग पीड़ित ब्यक्ति जो पैरो से चल नही सकता था अपनी फरियाद लेकर थाने आया। जैसे ही कोतबाल गौरब सिंह और एस एस आई वीरेंद्र सिंह राणा को फरियादी के बारे में पता चला कि वह पैरो से विकलांग है तुरंत ही कोतबाल गौरब सिंह अपने चैम्बर से निकले और खुद उसके पास पहुचकर उसकी समस्या के बारे में जाना ।फरियादी का कहना था कि उसकी बहन के साथ रिश्ते के चाचा ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत लेकर वह थाने आया।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट