Bareilly news : थाना क्योलड़िया #bareiilypolice द्वारा नकली ज़हरीली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
थाना क्योलड़िया #bareiilypolice द्वारा नकली ज़हरीली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
कर अभियुक्तगण 1. धनपाल 2. सौरभ उर्फ सचिन कुमार 3. महेश को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध जहरीली शराब बनाने में प्रयोग होने वाले 02 नीली कैन प्लास्टिक में 150 लीटर रैक्टीफाइड स्प्रिट भरा हुआ, 02 कैन प्लास्टिक 40 – 40 लीटर खाली रैक्टीफाईड स्प्रिट की, 02 बोरे सफेद प्लास्टिक के खाली पौव्वे, 02 बोरे में भरे हुए पौव्वे एक बोरे में विन्डीज कम्पनी के 218 पौव्वे व एक बोरे में सोल्जर कम्पनी के 178 पौव्वे कुल 396 पौव्वे भरे हुए अपमिश्रित शराब के, पौव्वो के ढक्कनो के 02 पॉलिथिन एक पॉलिथिन में प्लास्टिक के ढक्कन व एक पॉलिथिन में धातु के ढक्कन जिस पर सुपीरियर इन्ड्रस्ट्रीज लिमिटेड बरेली अंकित है ,एक पॉलिथिन क्यू-आर कोड चिट, 02 प्लास्टिक की बोतल में करीब 02 लीटर कैरामल, एक पुलिन्दा ब्राउन टेप का गुल्ला, एक प्लास्टकि का पाईप, एक कार टाटा इडिंगो सफेद रंग नं0 DL9C (बरामदगी कीमत करीब 02 लाख रुपये )
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !