Bareilly news : थाना शाही पुलिस ने 36 घंटों में चोरी हुए दो इंजन किए बरामद
थाना शाही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मात्र 36 घंटे में चोरी हुए दो इंजन बरामद कर चोरों को किया गिरफ्तार
थाना शाही क्षेत्र के किसानों में दौड़ी खुशी की लहर शाही पुलिस ने वादी खेम पाल सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम जूनहाई थाना शाही में अज्ञात चोरों के खिलाफ खेत पर खड़ा पानी का इंजन चोरी होने पर गांव के ही पत्रकार कृष्ण पाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह के खेत पर लगा पानी का इंजन को चोरी के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया था आज मुखबिर की सूचना पर थाना शाही पुलिस ने धनेटा शीशगढ़ पर ग्राम परतापुर को जाने वाले रास्ते के मोड़ पर बने यात्रीशेड से तीन अभियुक्तों को लूट और डकैती की योजना बनाते हुए एक अदद तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस दो अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों ने बताया कि हम तीनों ने मिलकर ही अब से करीब 3 माह पहले ग्राम आनंदपुर से छप्पर में बंधी भैंस को चोरी करा था और कसाई को ₹15000 में बेच दिया था और आपस में पांच 5 हजार रुपए आपस में बांट लिए थे अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया की जून हाई के जंगल से दो इंजन चोरी करके गांव में रहने वाले मोहम्मद असगर उर्फ बाबू कबाड़ी को हमने नया वाला इंजन बेचा था और पुराना इंजन ₹6000 में भेज दिया था और आपस में इंजन को बेच पैसों को आपस में बांट लिया था
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !