Bareilly News : थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा गौकशी की घटना करने वाले प्रकाश में आये 8वाँछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
प्रेस नोट दिनांक 10.09.2022 थाना भोजीपुरा जनपद-बरेली ।
वादी हिमांशु पटेल पुत्र इन्द्र कुमार जिला मंत्री राष्टीय योगी सेना बरेली (गौरक्षा प्रकोष्ठ) पता ग्राम सकतपुर थाना भुता, बरेली की तहरीर पर घटना दिनांक 07.09.2022 बावत अज्ञात 20-25 अभियुक्तों द्वारा 15-20 गोवंशीय पशुओं को काटकर अवशेष सिर, पैर, खाल, खून फेंक देने के सम्बन्ध में थाना भोजीपुरा पर मु0अ0सं0 462/2022 धारा 3/5/8 सी0एस0एक्ट भादवि पंजीकृत किया गया था।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व गौकशी की रोकथाम के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नवाबगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना भोजीपुरा अश्वनी कुमार ने मय उ0नि0 अशोक कुमार मय पुलिस टीम के उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 10.09.2022 को समय 01.00 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल व ग्राम मुडिया अहमदनगर के बीच सहारा ग्रुप की जमीन के पास से प्रकाश में आये 08 नफर अभियुक्तगण 1. अजीम कुरैशी पुत्र इब्राहिम कुरेशी निवासी वार्ड न0 9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. शकील पुत्र जहूर कुरेशी निवासी वार्ड न0 9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3. छोटे पुत्र अख्तर निवासी ग्राम उदयपुर बन्नोजान थाना भोजीपुरा जिला बरेली 4. फुर्सत अली पुत्र छोटे शाह निवासी उदयपुर बन्नोजान थाना भोजीपुरा जिला बरेली 5. राजू कुरेशी पुत्र अलीजान निवासी मौलागढ थाना भोजीपुरा जिला बरेली 6. शद्दीक पुत्र करामत निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जिला बरेली 7. हकीम अली पुत्र शेर मुहम्मद निवासी झील गौटिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली 8. पप्पू पुत्र छोटे शाह निवासी झील गौटिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से एक थैले में 5 अदद छुरा, 2 अदद चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक अदद पल्ली प्लास्टिक व 5 अदद मोमवत्ती अधजली व माचिस तथा अभियुक्त छोटे पुत्र अख्तर शाह से 900 रूपये व फुर्सत पुत्र छोटे शाह से 800 रूपये कुल 1700 रूपये नकद बरामद हुए तथा अभि0गण 1. गिरिश पुत्र हेमकार निवासी तुलसीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. गैना पुत्र नौसे खां निवासी तुलसीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3. वसीम पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 4. मुन्तासिर पुत्र नवाब हुसैन निवासी भूडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 5. छोटे पुत्र लाले पता अज्ञात 6. कालिया उर्फ लाईक पुत्र रसीक निवासी ग्राम अलीनगर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 7. रसीद पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली मौके से भागने में सफल रहे । पकड़े गये तथा भागे हुए अभियुक्तगण शातिर किस्म के पेशेवर अपराधी है जिनके द्वारा आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार घटना कारित की गयी हैं । गिरफ्तारशुदा 08 नफर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. अजीम कुरैशी पुत्र इब्राहिम कुरेशी निवासी वार्ड न0 9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. शकील पुत्र जहूर कुरेशी निवासी वार्ड न0 9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3. छोटे पुत्र अख्तर निवासी ग्राम उदयपुर बन्नोजान थाना भोजीपुरा जिला बरेली 4. फुर्सत अली पुत्र छोटे शाह निवासी उदयपुर बन्नोजान थाना भोजीपुरा जिला बरेली 5. राजू कुरेशी पुत्र अलीजान निवासी मौलागढ थाना भोजीपुरा जिला बरेली 6. शद्दीक पुत्र करामत निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जिला बरेली 7. हकीम अली पुत्र शेर मुहम्मद निवासी झील गौटिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली 8. पप्पू पुत्र छोटे शाह निवासी झील गौटिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली
वांछित/फरार अभियुक्तः- 1. गिरिश पुत्र हेमकार निवासी तुलसीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. गैना पुत्र नौसे खां निवासी तुलसीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3. वसीम पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 4. मुन्तासिर पुत्र नवाब हुसैन निवासी भूडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 5. छोटे पुत्र लाले पता अज्ञात 6. कालिया उर्फ लाईक पुत्र रसीक निवासी ग्राम अलीनगर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 7 7. रसीद पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली
बरामदगी का विवरणः- 1. एक थैले में 5 अदद छुरा, 2 अदद चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक अदद पल्ली प्लास्टिक व 5 अदद मोमवत्ती अधजली व माचिस । 2. अभियक्त छोटे पुत्र अख्तर शाह से 900 रूपये व फुर्सत पुत्र छोटे शाह से 800 रूपये कुल 1700 रूपये नकद।
आपराधिक इतिहासः- 1.अभियुक्त अजीम कुरैशी पुत्र इब्राहिम कुरेशी निवासी वार्ड न0 9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा बरेली 1.मु0अ0सं0 47/21 धारा 3/5A/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना भोजीपुरा 2.मु0अ0सं0 48/21 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना भोजीपुरा 3.मु0अ0सं0 36/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोजीपुरा 4.मु0अ0सं0 388/22 धारा 3/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 एक्ट थाना भोजीपुरा 5.मु0अ0सं0 462/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट भादवि थाना भोजीपुरा 2.अभियुक्त शकील पुत्र जहूर कुरेशी निवासी वार्ड न0 9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली 1.मु0अ0सं0 280/15 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु