Bareilly news : थाना बारादरी बरेली पर वादी अर्जुन कुमार शाह पुत्र दशरष्ट नि 0 सिसौना थाना

थाना बारादरी बरेली पर वादी अर्जुन कुमार शाह पुत्र दशरष्ट नि 0 सिसौना थाना सितारगज उधम सिंहनगर उत्तराखण्ड की लिखित तहरीर के आधार पर बनाम संतपाल आदि के पजीकृत हुआ ।

अभियोग का संक्षिप्त विवरण ….. वादी उपरोक्त सिसौना सितारगंज ज्वैलर्स की दुकान है , अभियुक्त संतपाल उर्फ साबिर द्वारा यादी को 15 % कम दाम में सोना देने को कहकर दो बार क्रमशः 21 ग्राम और 48 ग्राम सोना बाजार से कम रेट पर वादी पक्ष को अपने झासे में ले लिया , धोखाधड़ी के इरादे से झासे में लिया , इसी क्रम में साबिर उर्फ संतपाल व इसके सादि द्वारा षडयंत्र रचकर दिनाक 31.1.21 को वादी से आठ लाख रूपये और मोबाइल फोन लेना , अंकित कराया गया । अनावरण.श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्ष नगराश्रीमान क्षेत्राधिकारी तृतीय बरेली के निर्देशन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक बारादरी श्री शिन्ताशु शर्मा की अध्यक्षता विदेचना माल बरामदगी सीडीआर , वीडियो फुटेज , सुरागरसी पतारसी से निम्नलिखित तथ्य व अभियुक्तगण प्रकाश में आए । 1. अभियुक्त साबिर उर्फ संतपाल जो अपने साथी उपेन्द्र तिवारी नि 0 गण बरेली तथा परिचित प्रवेन्द्र कुमार , अवतार सि निवासीगण सितारगंज से षड़यंत्र रचकर धोखाधड़ी व लूट के इरादे से वादी मुकदमा अर्जुन कुमार अब से करीब 01 माह पहले मिलकर सोना 15 % कम रेट पर बेचा तथा इसी क्रम में वादी को एक किलो सोना कम रेट में देने के लिए रूहेलखण्ड मेडिकल कालेज पर बुलाया । 2. दिनांक 31.3.21 को वादी व अपने जीजा उपेन्द्र शाह के साथ आठ लाख साठ हजार रूपये लेकर सोना खरीदने के लिए मेडिकल गेट पर आये , पूर्व से संयोजित षड़यंत्र में अभियुक्त साबिर व अपने साथी उपेन्द्र तिवारी से मिला , इसी क्रम में लूट के इरादे से अन्य साथीगण जो विवेचना से प्रकाश में आए हैं , फर्जी एसओजी / पुलिस बनकर वादी उपरोक्त को धमकाया तथा बल पूर्वक आठ लाख साठ हजार रूपये छीन लिए । विवेचना से अभि ० गण का यह कृत्य डकैती धारा 120 बी , 395,170 आईपीसी की वृद्धि की गई । अभिगण क्रमशः 1 से 8 की गिरफ्तारी हो गई है , जिनसे कुल बरामदगी 340000 रूपये व 02 तमंचे , 06 चाकू , एक होण्डा अमेज , 04 मो 0 सा 0 , 04 फर्जी आधार कार्ड व 12 मोबाइल फोन के आधार पर धारा 120 बी 395,170,420,406,467,468,471 आईपीसी 4. बरामदगी के आधार पर 3/25 4.4 / 25 आर्मस एक्ट के अभियोग पंजीकृत किए गए । 5. फरार अभियुक्त अवतार सिंह पुत्र मलकीत सिंह नि ० सितारगज उधमसिंह नगर नाम पता गिरफ्तार अभिः 3 क्र ० सं 0 1 नाम पता अभिगण बरामदगी साबिर अली उर्फ सतपाल पुत्र अब्दुल रहमान नि ० बिहारकला निकट नकद कैस -61000 , होण्डा अमेज बीडीए कालोनी थाना इज्जतनगर बरेली कार , 3 अदद मोबाइल , फर्जी आधार कार्ड , एक तमचा 315 बोर , 03

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: