Bareilly News : बरेली में गिरफ्तारी देने पर अड़े मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने भेजा घर
बरेली. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में व्यासजी तहखाने में पूजा के अधिकार के विरोध में आईएमसी नेता मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जेल भरो का ऐलान किया है. जिसके मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है. लेकिन इस बीच तौकीर रजा और उनके समर्थक भारी संख्या में सड़कों पर नजर आ रहे हैं. तौकीर रजा के समर्थन में जहां नारे लग रहे हैं वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस सभी को समझाने में लगा हुआ है.
मौलाना तौकीर रजा अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देना चाह रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक रखा है. जिसके बाद तौकीर रजा और उनके समर्थकों के साथ पुलिस नोंकझोंक भी देखने को मिली. इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट और भी मौके पर मौजूद रहे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को घर भेज दिया है.
गौरतलब है कि ज्ञानवापी फैसले के बाद मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को नमाज के बाद सभी से गिरफ्तारी देने की अपील की थी. साथ ही कहा था कि सभी लोग नमाज के बाद इस्लामिया मैदान में इकठ्ठा होंगे।
जिसके बाद अलर्ट मोड में आई पुलिस ने किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी. हालांकि नमाज के बाद ही भारी संख्या में मुसलमान तौकीर रजा के समर्थन में सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की गई,
पुलिस दबाव में काम कर रही
पत्रकारों से बातचीत में मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई हो जाती है. सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी है इसे रोकने की. किसी ने अपराध किया है तो उसको गिरफ्तार किजिए, उसकी बिल्डिंग ने कोई अपराध नहीं किया है. मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया है. मामला कोर्ट में जाना चाहिए तो कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है. पुलिस बेइमानी करके सरकार के दबाव में काम कर रही है. पुलिस, बजरंग दल और शिव सेना मिलकर हमारे देश को बर्बाद कर देना चाहते है.
अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
तौकीर रजा ने कहा कि हम इस बेईमानी के खिलाफ अब रूकने वाले नहीं है. यह आंदोलन बरेली से शुरू कर रहे है. हल्द्वानी में बवाल को लेकर कहा कि बुलडोजर अगर हमारे घर पर चला दोगो तो हम अंधे और बेहरे बने बैठे रहेंगे. अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे. हमें कानूनी अधिकार है कि अगर कोई हमारे ऊपर हमलावर होता है तो उसे जान से मार दें. तौकीर रजा ने कहा कि वह अमन पसंद तरीके से गिरफ्तारी देना चाहते है. किसी के सामने अपनी शिकायत रख नहीं सकते.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन