पुलिस ने किया लूट का खुलासा , मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने भुता क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अलग अलग जगहों से 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया ।जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे।वही अलग घटना में दो बदमाश सहित दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। आपको बता दे कि भुता क्षेत्र के पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे के साथ हुई लूट के बाद पुलिस क्षेत्र में कॉम्बिंग चला रही थी तभी पुलिस का बदमाशों से सामना हो गया जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी,पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों के गोली लग गई जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।जिन्हें बाद में फरीदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण के अनुसार बदमाश दिल्ली और नोएडा से कार लेकर लूट लूटने बारदात देने आए थे।फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे से लूटी रकम के साथ कई जिंदा कारतूस और दो अवैध हथियार बरामद किए है।