Bareilly News : दरोगा पर लगा रेप का आरोप
ताजा मामला बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला ने अपनी सास के परिचित दरोगा पर बलात्कार करने का आरोप लगाया
पीड़ित ने बताया कि जब उसने अपनी सास बा दरोगा को एक साथ आपत्तिजनक हालत ने देखा तभी से वह दरोगा उसे जान से मारने की धमकी देता फिर बलात्कार करता है जब महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी तो पति ने बदनामी के डर से मामले को वहीं दबा दिया पीलीभीत के कस्वा बीसलपुर की महिला का कहना है कि उसका विवाह 6 अप्रैल 2020 को क्योलड़िया के एक गांव में हुआ था महिला ने बताया कि दरोगा ने पति से भी गहरी दोस्ती कर ली जिसके कारण पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है वहीं पीड़ित महिला ने बताया की दरोगा ने उसके पति को सर्विस रिवाल्वर बा कारतूस भी देता है जिस को दिखाकर पति उसे धमकाता भी है वही बरेली एसएसपी रोहित सिंह ने पीड़ित की शिकायत पत्र पर मामले को संज्ञान लेते हुए झूठा प्रार्थना पत्र देना बताया
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !