Bareilly News : उत्तर प्रदेश मे पुलिस लाइन भी नहीं रही सुरक्षित
अब तक आप सभी ने सुना व देखा होगा के पुलिस जनता की नहीं सुनती, न सुनने की ऐसी आदत पड़ी के अपने ही पुलिस कर्मी की थाना पुलिस नहीं सुन रही।
पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह पर खड़ी गाड़ियों मे लगा कोई लगा गया आग, बीते 17-18 मई की रात्रि कार व स्कूटी जलकर हुई खाक, पुलिस की पुलिस ही नही सुन रही, थक हार कर पुलिस कर्मी की पत्नी ने आज ssp से मिल कर FIR दर्ज कराने के गुहार लगायी।
परिवहन शाखा मे नियुक्त संजय रस्तोगी कि पत्नी सुमन रस्तोगी ने बताया के थाना कोतवाली पुलिस ने NCR दर्ज की गयी है, पीड़ित की कोई सुनवायी न होने पर पीड़ित ने ssp से FIR की गुहार लगायी।