Bareilly news : नाबालिग पुत्री को पुलिस नहीँ कर रही बरामद न ही दे रही दबिश
आरोपी खुलेआम दे रहे समझौते की धमकियां
बरेली। थाना विशरतगंज के ग्राम दसिपुर के रहनेवाले चंद्रपाल ने अपनी पुत्री की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है
पीड़ित ने बताया कि उसके 17 वर्षीय पुत्री को सोमेंद्र उर्फ छोटू पुत्र बलवीर निवासी कीरतपुर बमोरा बहला-फुसलाकर ले गया है काफी तलाश करने के बाद भी पुत्री का कुछ पता नहीं चला जिसका मुकदमा थाने में लिखा दिया गया है परंतु विवेचक अभी तक ना तो मोहल्ले के लोगों के बयान दर्ज किए हैं ना ही किसी प्रकार की कोई दबिश दी है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहे हैं समझौता ना करने पर पुत्री की हत्या की धमकी दे रहे हैं पीड़ित ने मांग की है कि विवेचना अधिकारी को निर्देशित कर पुत्री को बरामद किया जाए