Bareilly news : नुकीले हथियार से युवती की हत्या पुलिस जांच में जुटी
बरेली (अशोक गुप्ता )- बीती रात नाना को खाना देने गई 18 वर्षीय युवती शिवानी पुत्री श्यामवीर की किसी ने हत्या कर दी और उसके शव को तालाब में फेंक दिया।
सुबह घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो गांव में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना भमोरा के गांव कुड्डा का मामला है । बताया जाता है कि युवती शिवानी दिल्ली से भमोरा में 12 वीं की परीक्षा देने आई थी। इसी दौरान उसके साथ यह घटना हो गई। जानकारी के मुताबिक युवती शिवानी के पिता श्यामवीर के परिवार साथ नाना के परिवार के भी कई लोग इसी गांव में रहते है। पुलिस ने मामले के लिए खुलासे के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है। युवती के नाना का कहना है कि लड़की उन्हें खाना देने आई थी और खाना देकर फोन पर बात करते हुए यह कहते हुए चली गई कि उसे पड़ोस के किसी घर पर जाना है। बही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है थाना भमोरा के गांव कुड्डा में 18 बर्षीय युवती रात में अपने नाना के पास 9 बजे के आसपास खाना देने गई थी नाना से कह कर गई अपने महिला दोस्त के पास जा रही हु फोन पर बात करते हुए चली गई आज सुबह गांव बालो ने गांव से 100 मीटर की दूरी पर उसकी लाश को देखा एक गड्डा था पानी भरा हुआ था उसमें पड़ी हुई थी जब देखा उसके गले पर कोई नुकीले हथियार से बार करके हत्या की गई है जांच पुलिस कर रही है यह किससे बात कर रही थी और रात को किसके पास गई थी । बाइट परिजन बाइट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली