बरेली ।25 अप्रैल को थाना देवरनिया के सिंधौरा गाँव मे नितिन गैस एजेंसी पर 75000 की रकम लूटने की शिकायत एजेंसी के मुनीम अनिल कुमार निवासी पंडरी नवाब गंज ने थाना देवरनिया में लिखाई थी ये गैस एजेंसी सरला देवी की है जी बहेड़ी की रहने वाली है अनिल ने पुलिस को लूट की कहानी बताई की बदमाश आये फायरिंग करते हुय 75000 रुपय लूट के ले गए औऱ तमंचा और चप्पल छोड़ गए।पुलिस लूट के सुराग में जुट गई और मुनीम अनिल कुमार से पूछताछ की उसने अपना जुर्म कबूल करलिया औऱ गबन की गई रकम में से 29000 बरामद किये।पुलिस पार्टी में दरोगा रणधीर सिंह, दरोगा निर्मिश कुमार,दरोगा सौरभ कुमार,रहे।