Bareilly news : 80 हज़ार का भैसा चोरी पुलिस ने नही की कार्रवाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- गांव के दबंग लोगों से परेशान व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कहा कि इससे पहले भी चोरी कर चुके हैं और गोली भी मार चुके हैं। एसएसपी ऑफिस पहुंचे थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव गोपालपुर अजीजपुर के रहने वाले मंगली पुत्र छेदा लाल ने गांव के दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंगली ने बताया कि वह अनुसूचित जाति का है और गांव के ही रहने वाले लोग उसे काफी परेशान कर रहे हैं। मंगली का कहना है कि उसके गांव के ही द्वारिका लाल पुत्र खेमकरन, राजपाल ठाकुर पुत्र सत्यवीर सिंह व गया प्रसाद उसके घर पर बीती 25/ 26 जनवरी की रात को घुस आए और उसका 80,000 रुपये की कीमत का भैंसा चुरा कर ले गए। मंगली का कहना है कि वह गांव में अकेला रहता है और डर की वजह से उसने थाने में शिकायत नहीं की। उसका कहना है कि अब यही लोग उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दे रहे हैं। उसका कहना है कि उसके परिवार की लड़कियों पर गंदे गंदे कमेंट करते हैं। मंगली ने बताया कि 20 साल पहले यही लोग उस पर गोली भी चला चुके हैं। मंगली का कहना है कि यह लोग गालियां देने के साथ-साथ एलानिया कह रहे हैं कि हमने तेरा भैसा खोला तो तू हमारा क्या कर पाया । तुझे जो करना है कर ले हम ऐसे ही तुझे गालियां देंगे। मंगली का कहना है कि उसने बीती 1 मार्च को थाने में पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया था मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा बीती 4 मार्च को उसने एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र दिया था मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मंगली ने कार्रवाई की गुहार लगाते हुए पुनः एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।