Bareilly News : पुलिस ने दुकान बंद कराई एवं दोनों भाइयो को कोतवाली ले गई-कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरी गंज
बरेली, के थाना कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरी गंज सराफा बाजार में मोहन बर्तन वाले जय बर्तन वाले दो सगे भाई आपस में भिड़े, मोहन बर्तन वालों ने जय बर्तन वालों की दुकान में घुसकर की हाथापाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान बंद कराई
एवं दोनों भाइयो को कोतवाली ले गई, यहां आपको बताते चलें जय बर्तन और मोहन बर्तन दोनों सगे भाई है एवं पिछले कई वर्षों से इनका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है पहले भी कई बार हाथापाई हो चुकी है,