Bareilly News:मादक पदार्थो की धर पकड़ में पुलिस ने एक पकड़ा , 35 लाख की स्मैक बरामद
मादक पदार्थो की धर पकड़ में पुलिस ने एक पकड़ा , 35 लाख की स्मैक बरामद
बरेली। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर चलाये जा रहे अवैध शराब, अफीम, गांजा, चरस, स्मैक की रोकथाम व अपराधियों की के विरूद्व काय्रवाही के तहत क्षेत्राधिकारी मीरगंज ने जगमोहन सिंह नेपंजाव नेशनल बैंक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी बरेली मय हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति राहुल पुत्र राजकुमार निवासी डोईवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उत्तराखण्ड को चैक किया गया तो राहूल के कब्जे से 360 ग्राम माफीन बरामद की गई।