Bareilly News : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 80 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी
बरेली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 80 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब बरामद की है।
बरेली की फतेहगंज पश्चिमी पुलिस और बिथरी चैनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जबकि शराब तस्करी करने वाले चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शराब अरुणाचल प्रदेश से यूपी के रास्ते होते हुए बिहार ले जाई जा रही थी।
वीओ1- ट्रक से शराब को उतारते हुए पुलिसकर्मियों की ये वीडियो बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने की है। जहां पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे 24 पर टोल प्लाजा के पास एक अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर उसके अंदर अरुणाचल प्रदेश मार्का की 500 पेटियां शराब रखी हुई थी। सीओ रामानंद राय ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 53 लाख रुपए है। उनका कहना है कि इस मामले में शराब ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ घण्टे पहले ही बिथरी चैनपुर पुलिस ने 800 पेटी शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। जिसकी कीमत करीब 28 लाख रुपये बताई जा रही है। जिसमें पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर लगातार अभियान चला रहे हैं। जिसमें पिछले लंबे समय से पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। शराब तस्कर बिहार में शराबबंदी का जमकर फायदा उठा रहे हैं और बिहार में चोरी छिपे शराब की खूब सप्लाई कर रहे हैं।
बाइट- रामानंद राय, सीओ मीरगंज