Bareilly News:पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ पांच पकड़े
पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ पांच पकड़े
बरेली। एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज क्षेत्राधिकारी आंवला राम प्रकाश के निर्देशन में थाना अलीगंज पुलिस पंजाब प्रांत के अफीम तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय का कहना है कि पु लिस टीम अलीगंज सिरौली रोड स्थित सत्तारनगर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग कर रहे थे इस दौरान एक इटीयोस व इण्डिका कार को चेक किया तो उसमें सवार पांच अभियुक्तों के पास से कुल 01 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम सतीश वर्मा पुत्र हेमराज निवासी कमालपुर थाना अलीगंज,बरेली, गोविन्द सिंह पुत्र गुरूनाम निवासी ग्राम बरकतपुर थाना जुलका जिला पटियाला पंजाब, सोनू पुत्र बलविन्दर निवासी ग्राम बडाकरोर थाना नयागांव मोहली पंजाब, संजीव कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी लहोरा थाना सेक्अर चंडीगढ व हरेन्द्र पुत्र हरजीत निवासी डेराबसी थाना डेराबसी पंजाब के रहने वाला बताया है।