Bareilly News : पुलिस ने पकड़ी 800 पेटी अबैध शराब , 2 गिरफ्तार
बरेली। वरिष्ठ पलिस अधीक्षक बरेली के आदेश पर अवैध शराब के संबंध में चलाये जा रहे
अभियान के तहत अपराधियोंद्वारा तस्करी करने वालो पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी , नगर तृतीय के निर्देशन मे थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने आज दिनांक 23 दिसम्बर को जरिए मखबिर खास की सूचना पर की एक ट्रक । NLO2N5776 जो हाइवे पर रामपुर से शाहजहाँपर की तरफ आ रहा है उसमें अवैध शराब भरी है । इस सूचना पर विश्वास करके हम । पुलिस वालो ने नवदिया झादा चौराहे पर भारी पुलिस बल के साथ चैकिंग शुरू करी और उपरोक्त ट्रक का आने का इन्तजार कर रहे तब जैसे ही NLO2N5776 ट्रक 12 चक्का आया तो पुलिस वालो ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राईवर ने खतरनाक ढ़ग से चलाते हुये अपने इरादों को जाहिर किया और नवदिया झादे से भगाने में सफल हआ परन्त हम पलिस वालो ने दो जगह नाका बन्दी कर रखी थी और आगे जीरो प्वांइट पर लगे फोर्स को सचना कर दी लगी फोर्स ने एक खाली ट्रक को रास्ते में बैरियर की जगह इस्तेमाल कर रोकने में सफल हये और गाडी चालक मय कंडक्टर जिनसे नाम पता पूछा तो डाईवर ने अपना नाम हामिद उर्फ अमित पत्र मेहरबान निक परखास थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा , कनेडक्टर ने अपना समित उर्फ छोटा उर्फ रंगीला पुत्र सुखबीर नि0 भावड़ थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा बताया दोनो से भागने का कारण पूछा तो ट्रक मे अवैध शराब होना स्वीकार किया तब ट्रक मे तिरपाल उतार कर देखा तो चुन्ने से भरे कट्टे दो परत पीछे की तरफ और ऊपर पूरी एक परत चुन्ने से भरे कट्ठे हटाने पर देशी शराब की पेटिया भरी पायी गयी । जिसमे एक पेटी मे 48 क्वार्टर जिस पर क्रेजी रोमियो व्हिस्की NV FOR SELL IN अरूणांचल प्रदेश ONLY लिखा है तथा गिनती की गयी तो 800 पेटियाँ भरी है जिसकी कीमत 28 लाख रूपये है । मांगने पर कोई कागज नहीं दिखाया और बताया कि साहब हमारा मुख्य मालिक दीपक जो हरियाणा मेरहता है उसका माल है और इसको बिहार और सिलीगुडी ले जाते हैं वहीं ले जा रहे थे यह माल वहाँ पर दोगुने का हो जाता है । जिससे मालिक व हमारा बराबर – बराबर का हिस्सा रहता है । ट्रक के चेचिस नं0 को ई – चालान ऐप पर चेक किया तो HR74 – 6111 मूल नम्बर है जबकि ट्रक पर उपरोक्त गलत नम्बर डाल रखा है जिसकी जांच की जा रही है थाने लाकर के अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है . एक ट्रक 12 टायरा नO NL02N5776 ( गलत नम्बर HR74 – 6111 सही नम्बर 2 . 800 पेटी 38400 क्वार्टर ( 9216 ली0 ) . दो आधार कार्ड बरामद किये गिरफ्तार करने वाली टीम .थानां प्रभारीअशोक कुमार सिंह . उ0नि0 ओमकुमार . उ0नि0 शोकेन्द्र . उ0नि0 अमित कुमार फूल सिह महेन्द्र सिह . राहुल कुमार सलीम अहमद धीरज कुमार रहे