Bareilly News : पुष्पेन्द्र हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
#ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dgpup
एंकर – बरेली के भुता थाना क्षेत्र के खरदाह निवासी पुष्पेंद्र की बीती 5 नवंबर को बीसलपुर रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी कहीं इस हत्याकांड के दो 25-25 हजार के इनामी आरोपियों को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। दोनों के पास से दो 315 बोर के तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
वॉइस ओवर – दरअसल यह हत्याकांड पुरानी रंजिश के चलते हुआ था पुष्पेंद्र के भाई की हत्या कर दी गई थी जिसमें दूसरे पक्ष का व्यक्ति जेल में था अपने भाई की हत्या का मुकदमा पुष्पेंद्र ने लिखवाया था जिसमें अब कोर्ट से डिसीजन आने वाला था।
सारे सबूत और गवाह के हिसाब से मुकदमे में सजा होना तय थी क्योंकि पुष्पेंद्र मुकदमे में पैरबी कर रहा था इसी को लेकर विपक्षियों ने पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी इस मामले में 10 नाम जब मुलजिमों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस की जांच में पांच एन आरोपी भी प्रकाश में आए पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दो आरोपी पहले से ही जेल में है वहीं फरार अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि इसी हत्याकांड के 2 25-25 हजार के इनामी आरोपी सिपिन पुत्र रामौतार और गौरव पुत्र भिखारी निवासी खरदाह गजनेरा के जंगल में है।
पुलिस ने दोनों को घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें एक आरक्षी देवेंद्र के भी गोली लग गई, वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सिपिन और गौरव के पैर में गोली लगी है।
तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है वही सिपिन और गौरव के पास से दो 315 बोर के तमंचे और 4 कारतूस जिंदा बरामद हुए हैं।
बाइट – मुकेश चंद्र मिश्रा , SP उत्तरीक्षेत्र बरेली।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल