Bareilly News : नसीम हनुमान बनकर घूम रहा पुलिस ने किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज
बरेली संदिग्ध दिखने पर हिन्दु दल के नेता ने पुलिस को किया सूचित सुभाषनगर पुलिस ने देर रात किया मुकदमा दर्ज
बरेली। हनुमान भगवान के रूप में घुम रहे बहरूपिये को क्षेत्र के सुभाषनगर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के हवाले किया है। पकड़ा गया आरोपी लैला मजनू के भेस में भीख मांगता था। हिन्दू संगठन के नेता की ओर से बहरूपिये के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गुरुवार को मुरादाबाद के लालटीकर रोड का रहना वाला नसीम को हनुमान का रुप लेकर सुभाषनगर के अनुपम नगर गया था। बजरंग दल के महानगर संयोजक वरुण ने बताया कि वह अपने साथी एडवोकेट आलोक प्रधान के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में आरोपी हिन्दू मोहल्ले में हनुमान का रूप धारण कर भीख मांग रहा था। आसपास के लोगों ने कहा कि हनुमान के भेस में कई बार चक्कर लगा चुका है। संदिग्ध दिखने पर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम नसीम बताया। इसके बाद सुभाषनगर पुलिस को बुला लिया गया। जिसने नसीम को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वरूण का कहना था कि नसीम को देख लग रहा था कि वह हिन्दू मोहल्ले में रेकी करने आया है। जिसके बाद ही बहरूपिये से बातचीत की गयी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लैला मजनू का भेस बनाकर भीख मांगता है। पहली बार हनुमान बना था। वह तीन माह से डेलापीर की झोपड़ पट्टी में अपनी पत्नी मुसकान के साथ रह रहा है। सुभाषनगर पुलिस ने नईम पर रूप बदलकर ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ा गया आरोपी के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसके बाद उसके नाम की पुष्टि हुई है। पुलिस का मानना है कि इसका एक और साथी भी था। जो फरार है जबकी नसीम का कहना है कि उसने एक बाइक वाले से लिफ्ट मांगी थी। जिसने उसे सुभाषनगर ढाल के पास छोड़ दिया था। नसीम अपने पिता नदीम के समय से कुलदेवी और काली माता की पूजा करता है। वह कुलदेवी को भेंट में भेड़ की बली चढ़ाता है। जबकी काली के पूजा में मादरा चढ़ाई जाती है। पिता के गुजरने के बाद से वह इस रस्म को पूरा कर रहा है।