Bareilly News:पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर रमेश कश्यप गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर रमेश कश्यप गिरफ्तार
बरेली की कैंट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर रमेश कश्यप गिरफ्तार किया है। रमेश ने पुलिस पर फायर किया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से रमेश घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीओ1- एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि रमेश कैंट थाना से वांछित चल रहा था और उस पर कैंट में लूट, गैंगस्टर, चोरी, बलवा जैसे 14 मामले दर्ज है।उस पर 15000 का इनाम घोषित था। देर रात पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में लगी हुई थी तभी नकटिया पुल के पास रमेश और उसका दूसरे साथी करन ने पुलिस को देखते ही कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किया जिससे हिस्ट्रीशीटर रमेश के पैर में गोली लगी और गोली लगते ही जमीन पर गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी करन भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।