Bareilly News : पुलिस ने ठगी करने वाले एक महिला एक युवक को किया गिरफ्तार
बरेली। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व ठगों के कब्जे से 1 लाख 52 हजार रुपये नकद बरामद।
दिनांक 10.10.2022 को दो अज्ञात व्यक्ति व एक महिला द्वारा मिलकर कस्बा नवाबगंज में सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को झासे में लेकर पीतल की लडी को सोना बताकर गिरवी रखकर 3 लाख रुपये की ठगी की थी जिसके सम्बन्ध में पीडित द्वारा थाना नवाबंगज जनपद बरेली पर दिनांक 13.10.2022 को मु0अ0सं0 448/2022 धारा 420 भा.द.वि पंजीकृत कराया गया।
इस घटना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गम्भीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करने के लिये अज्ञात अभियुक्तों के बारे में पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नवाबगंज महोदय के निर्देशन में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिन ठगों द्वारा दिनांक 13.10.2022 को कस्बा नवाबगंज में सब्जी बेचने वाले व्यक्ति के साथ पीतल को सोना बताकर ठगी की थी वह लोग हरदुआ तिराहे पर किसी के इन्तजार में खडें है । सूचना पर थाना नवाबंगज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर हरदुआ तिराहे पर खडी एक महिला व एक पुरुष व्यक्ति को घेरा बन्दी कर गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक लाख 52 हजार रुपये बरामद किये गये एवं पूछताछ पर बताया कि हम लोग ठगी का काम करते हैं । हमने लगभग 45 दिन पहले कस्बा नवाबंगज में एक व्यक्ति को सोने के रंग वाले लड़िया देकर अपने झासे में लेकर उसको 1.5 किलोग्राम के करीब सोने की नकली लड़िया देकर दो लाख रुपये की ठगी की थी । हमने उस व्यक्ति को बताया थी कि हमें यह सोना नाले की खुदाई के दौरान मिला है हमें रुपयों की जरुरुत है और वह व्यक्ति हमारे झांसे में आ गया था । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1. मुकेश राठौर पुत्र मूलचन्द राठौर नि0 चंचल पार्क म0नं0 375 फेस द्वितीय नजफगढ़ नागलोई रोड PS नरोला दिल्ली।
2. अभियुक्ता कृष्णा पत्नी स्व0 प्रभू नि0 बंगाली कालोनी निकट काली मन्दिर PS लाल कुआ जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
बरामदगी का विवरणः- 1. 1,52,000 रुपये (एक लाख बावन हजार रुपये नकद) पंजीकृत अभियोग का विवरणः- मु0अ0सं0 448/2022 धारा 420/406/411 भा.द.वि
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः- 1. उ0नि0 सचिन कुमार शर्मा थाना नवाबगंज जनपद बरेली 2. का0 92 प्रशान्त थाना नवाबगंज जनपद बरेली 3. का0 3547 मोन्टी कुमार थाना नवाबगंज जनपद बरेली 4. का0 3648 मोनु थाना नवाबगंज जनपद बरेली 5. म0का0 829 दीपा देशवाल थाना नवाबगंज जनपद बरेली।