Bareilly News : पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ दो बदमाश हुए ढेर ,कोतवाल और गनर घायल
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हो गई जबकि इस मुठभेड़ में शहर कोतवाल गीतेश कपिल और एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए।
बदमाश सुबह सर्राफ कर्मचारियों से 15 लाख की लूट कर फरार हुए थे जिन्हें पुलिस ने इज्जतनगर इलाके में घेर लिया था। जहां पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लग गई जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस और बदमाशों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की पहचान नही हो पाई है। वही पीडित कारोबारी पुलिस को 4 घण्टो के भीतर खुलासा करने पर बधाई दी है
-बदमाशों ने सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में कोहाड़ापीर की पुलिया के आगे फायरिंग कर सर्राफ के कर्मचारियों से 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों की फायरिंग में सुमित नाम का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। लूट की इस घटना के बाद डीजीपी ने एडीजी से लेकर एसएसपी तक से सभी अफसरों को जमकर फटकार लगाई । जिसके बाद एसएसपी मुनिराज ने शहर के बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग के आदेश दिए थे इस दौरान दोपहर में पुलिस और बदमाशों के बीच इज्जतनगर के एह्लादपुर में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश ढेर हो गए जबकि इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
– पुलिस को देख बदमाश खेतों में छिप गए थे जहाँ पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से एक बैग भी बरामद कर लिया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि बदमाशों के पास से असलाह बरामद हुआ है और एक बैग मिला है। बदमाशों की बाइक बरामद हुई है। बदमाशों की पहचान की जा रही है।