Bareilly News : दहेज की खातिर विवाहिता को दिया ज़हर, इलाज के दौरान मौत !
बरेली (अशोक गुप्ता )- विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया बताया शादी के साढ़े तीन हो गए तब से आए दिन विवाहिता को परेशान करते रहते थे
और दहेज में सभी तरह का सामान दिया था उसके बाद भी एक प्लाट और कार की मांग करते रहते थे यह मांग पूरी ना होने पर विवाहिता की पिटाई करते थे मंगलवार को विवाहिता को जहर दे दिया इलाज दौरान अस्पताल में मौत हो गई । जिला शाहजहांपुर के थाना सदर निवासी मृतका के भाई ने बताया प्रियंका गुप्ता की शादी बरेली के थाना भूता के फैज नगर निवासी रूप किशोर गुप्ता के बेटे श्रीकांत गुप्ता के साथ की थी प्रियंका की शादी को साढ़े तीन साल हो गए एक बेटा है । मायके बालो ने शादी में सभी तरह का दहेज दिया था उसके बाद से श्रीकांत गुप्ता प्रियंका गुप्ता को प्रताड़ित करते थे मारपीट करते कार और प्लाट की मांग करते थे मांग पूरी ना होने पर प्रियंका गुप्ता को ससुराल बाले प्रताड़ित करते थे । प्रियंका गुप्ता के परिवार वालों का आरोप है पति श्रीकांत गुप्ता ,ससुर रूपकिशोर , गुप्ता , सास शीला देवी, देवर पुनीत ने प्रियंका गुप्ता को जहर दे दिया उसे अस्पताल में भर्ती कराया दौरान मौत हो गई ससुराल बाले प्रियंका गुप्ता को छोड़ कर सभी फरार हो गए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।