Bareilly news : कवि ऋषि कुमार शर्मा एवं आनन्द गौतम के काव्य – संग्रह का लोकार्पण शनिवार को

बरेली , साहित्य एवं ललित कलाओं को समर्पित अखिल भारतीय संस्था सस्कार भारती एवं वोटॅक्स सोलर एनर्जी प्रा . लि . के सयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा के काव्य – संग्रह ” दीप चाहत के एवं हास्य – व्यंग्य कवि आनन्द गौतम के तृतीय काव्य – संग्रह ‘ आनन्द ही आनन्द आ गया ‘ का लोकार्पण एवं काव्य समारोह का आयोजन बरेली में दिनांक 13 फरवरी दिन शनिवार को आयोजित किया जायेगा , जो सायकाल 300 बजे आयोजित होगा ।

उम्त कार्यक्रम भाजपा कार्यालय सभागार उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी , न्यायिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के आशीर्वाद स्वरूप उपस्थित रहने की सम्भावना है । दोनों काव्य संग्रह के बारे में समीक्षा प्रो . एन.एल. शर्मा ( पूर्व प्राचार्य , बरेली कॉलेज ) करेंगे । कार्यक्रम का संचालन डॉ . नितिन सेठी द्वारा किया जायेगा । अपने काव्य संग्रह के बारे में वरिष्ठ कवि त्राषि कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त काव्य – संग्रह में विभिन्न विधाओं की कविताएं संग्रहित है और ये प्रत्येक रूचि के पाटकों को भाव – विभोर करेगी । कदि आनन्द गौतम द्वारा बताया गया कि यह उनका हास्य – व्यंग्य का तीसरा काव्य संग्रह है जो कि कोरोना काल में सकारात्मक सोच का परिणाम है । यह सुधी पाठको के मापदण्ड पर खरा उतरेगा और वे इसे पढ़कर भरपूर आनन्दित होंगे । प्रेसवार्ता में ऋषि कुमार शर्मा , आनन्द गौतम , उपमेन्द्र सक्सेना ( एड . ) . सुरेश बाबू मिश्रा ( साहित्य भूषण ) एवं डॉ रंजन विशद आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: