Bareilly News : कवि ने मनाया हवन और भजन के साथ 49 वां जन्मदिन, दी दावत
बरेली ( अमरजीत सिंह )- फरीदपुर (बरेली)। आर्य समाज मंदिर में कवि प्रणवीर सिंह ने अपना 49 वां जन्मदिन हवन और भजन के माध्यम से अनोखे अन्दाज से मनाया ।
यही नहीं उन्होंने अपने गुरुजनों को सम्मानित भी किया। कस्बा के गणमान्य नागरिकों सहित परिजनों को बुलाकर आर्य समाज मंदिर में राजदेव ब्रह्मचारी एवं विजय देव द्वारा हवन कराया गया इस अवसर पर आर्य समाज के अध्यक्ष विजय बहादुर गौड़, वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर सहित भारत माता मंदिर के पुजारी महेशानंद गिरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रणवीर सिंह ने अपने गुरुओं को आदर के साथ सम्मानित किया कुछ भजन और स्वागत गीत गाए गए। तदोपरांत प्रसाद रूपी भोजन कराया गया। इस अवसर पर मानवीर सिंह, भूदेव सिंह, अरविंद सिंह, प्रकाश वीर सिंह, वेदपाल सिंह, ब्रह्मदेव सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।