Bareilly news : प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक की धारधार हथियार से हत्या कार के अन्दर मिली लाश
बरेली थाना फतेहगंज पश्चमी क्षेत्र के संखा पुल से आगे अगरास रोड पर महावीर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक की हत्या।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा थाना फतेहगंज पश्चमी की पुलिस और अधिकारी फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुची । जानकारी के अनुसार संजीव गर्ग 52 बर्षीय निवासी थाना प्रेम नगर दिव्य प्रकाश कालोनी निवासी गुरु वार को लगभग 8 बजे अपनी महावीर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड फैक्ट्री से घर जाने को निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे शुक्रवार की सुबह एएन ए कॉलेज अगरास रोड शंखनाथ आश्रम सुधांशु महाराज के पास पर गाड़ी और उसके पास रोड पर खून से लथपथ उनकी लाश मिली वहाँ से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फतेहगंज पक्षमी की फोर्स एसपी ग्रामीण डॉग स्कॉट के साथ मौके पर पहुँच गये। घटना की जानकारी पुलिस ने म्रतक के बेटे को दी मौके पर म्रतक का बेटा शिवम गर्ग भी पहुंच गया और फैक्ट्री में काम करने बाले कर्मचारी भी पहुँच गये।म्रतक का एक ही बेटा है वह एस आर एम एस अस्पताल में डॉ है। फैक्ट्री का सारा काम संजीब गर्ग ही देखते थे।पुलिस को गाड़ी से दो छोटे छोटे बैग एक चश्मा और पर्स मिला है। वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि बाबूजी की किसी से दुश्मनी नही थी लेकिन साडू के दो बेटे यहां रहते है और फैक्ट्री वही सम्भालते थे लेकिन किसी बजह से एक साल पहले उन्हें फैक्ट्री से निकाल दिया था।लेकिन गाड़ी इस रोड पर कैसे आई यह संदिग्ध है वह कभी इस रोड पर नही आते थे उन्हें यहाँ लाकर धारधार हथियार से हत्या की गई है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !