Bareilly news : आराम से खेलो तब यह लोग गन्दी – गन्दी गालियाँ देते हैं
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली कलावती पत्नी द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम जोगीठेर गौटिया थाना सी बी गंज जिला निवासनी ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की।
कलावती को पड़ोसी लालू , राम सिंह , गुड्डी , संजय , काले , शक्ति और दिनेश अत्यन्त परेशान करते हैं घर मे घुसकर की मारपीट यह लोग गेंद – बल्ला खेलते हैं और इस तरह खेलते हैं कि गेंदें हमारे घर में आती हैं और हमारे चोट मारती हैं । जब इनसे कहा जाता है कि आराम से खेलो तब यह लोग गन्दी – गन्दी गालियाँ देते हैं और कहते हैं कि तुझे घर में घुसकर मारेंगे । पहले भी यह लोग मार चुके हैं । मेरा जीना मुश्किल हो गया है । गांव का प्रधान मुल्जिमानों का साथ दे रहा है । इसकी शिकायत थाना सी बी गंज में करी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की आज महिला ने एसएसपी से शिकायत की है ।