Bareilly News : त्रिवटिनाथ नाथ मंदिर में हुआ पौधारोपण
बरेली l शंख की पवित्र ध्वनि, मंत्रोच्चार, घंटों की टनटनाहट के साथ पौधारोपण कार्यक्रम अपनी दिव्य छटा बिखेर रहा था
वृक्षारोपण कार्यक्रम भारतीय पुरातन सनातन संस्कृति में वृक्षों का जो आदर है उसको साक्षात प्रकट कर रहा था l अवसर था श्री त्रिवटिनाथ मंदिर के तुलसी कथा स्थल प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राष्ट्रीय न्यास बोर्ड सदस्य व रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी पी सिंह के द्वारा पौधा रोपण किया गया l इस अवसर पर मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी संजीव ओतार अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति की भव्यता वृक्षों से है वृक्षारोपण पुण्य कार्यों में से एक है मंदिर परिसर को हरा भरा रखना हमारी प्राथमिकताओं में सर्वोच्च है l इस अवसर पर हर्ष कुमार अग्रवाल एड. पप्पू मौर्य एड. पंडित रविंद्र शर्मा सहित मंदिर के भक्त जनों कर्मचारियों का सहयोग रहा l