Bareilly News : नगर कीर्तन 18 को दलेर खालसा गतका ग्रुप पंजाब से पाइप बैंड रहेगा नगर कीर्तन में
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-Piped-Band-will-be-held-in-city-kirtan-by-city-kirtan-18-on-Daler-khalsa-gatka-group-Punjab
बरेली। धन धन साहिब गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी महान नगर कीर्तन जो कि गुरद्वारा सुभाष नगर कमेटी व साध संगत के सहयोग से बड़ी धूमधाम से 18 नवम्बर को सुभाष नगर गुरुद्वारे में 10 बजे आरम्भ होगा ।
जो कि जंक्शन चौकी कचेरी , चौकी चौराहा, अयूब खा चौराहा, नॉवेल्टी, कोतवाली, कुतुबखाना, घन्टाघर, कोहाापीर गुरुद्वारे 3 बजे समापन होगा । इस बार नगर कीर्तन में बाहर से आये इंटरनेशनल दलेर खालसा गतका ग्रुप पंजाब से पाइप बैंड, मोरादाबाद से पुष्प वर्षा गुप, स्कूली बच्चे, रागी जत्था सभी हिस्सा लेंगे । कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रजीत सिंह छाबरा ने बताया इस बार हम नगर कीर्तन में होने वाले जगह-जगह परशाद के स्टाल के डिस्पोजल ग्लास व प्लेटे पूरे सड़क पर फैली हुई होती है तो इस बार भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुभाष नगर में कोहाड़ापीर तक सड़क पर किसी भी प्रकार का कूड़ा नहीं होने दिया जायेगा और कमेटी के महासचिव परदमन सिंह ने बताया 17 नवम्बर से प्रोग्राम गुरुद्वारे सुभाष नगर में चलते रहेंगे और प्रकाश पूरन का मुख्य दीवान 24 नवम्बर को रात 8 बजे से 11 बजे तक सुभाष नगर गुरुद्वारे में सजेगा । सचिव हरप्रीत सिंह गोलू ने बताया इस बार नगर कीर्तन में घटाघर से कोहाड़ापीर गुरुद्वारे तक गुरु महाराज की पालकी साहिब साध संगत अपने कंधों पर सेवा करते हुए ले जायेगी । नगर कीर्तन का स्वागत स0 मंजीत सिंह बिट्ट अपने स्थल फैशन पॉईट परिवार की ओर से करेंगे। इस मौके पर कमेटी के गुरविन्दरपाल सिंह, जगजीत सिंह, हरप्रीत सिंह गोल, हरभजन सिंह गजा, जोरावर सिंह, हरजीत सिंह गुड्डू , गुरचरन सिंह कोहली, परमजीत सिंह जोहर, राजा तनेजा आदि उपस्थित रहे ।