Bareilly News : सैय्यद बाबा के कुल शरीफ में उमड़े जायरीन
#urs #allrightsmagazine #bareillykikhabar #bareillypolice #bareillytraffic #ssp_bareilly #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #myogiadityanath #upgoverment
बरेली । कुतुबे बरेली हजरत शाहदाना वली रहमतुल्लाह अल्हे के उर्स की ताक़रीबत बाद नमाज़ ए फ़ाज़र कुराने पाक की तिलावत से हुई सलीम रज़ा ने नातो मनकबत का नजराना बारगाह ए इलाही में पेश करते हुए सरकार सैय्यद बाबा की रूहानी जिंदगी पर रोशनी डाली।
इसी कड़ी में शाहदाना। वली वेलफ़ेयर सोसयटी की जानिब से,यूसुफ इब्राहिम,मिर्ज़ा शाहाब बेग,शीरोज सैफ कुरैशी, वसी वारसी,सलमान शम्शी,गफूर पहलवान ने दरगह पर चादर व गुल पोशी कर इत्र की बरसात की
मस्जिद के इमाम मौलाना मुशाहिद रजा ने 10:30 बजे हजरत सैय्यद बाबा के कुल शरीफ की फतह पड़ी,
मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी ने हिंदुस्तान में अमनो अमन भाई चारा बेरोजगारों को रोजगार के साथ सभी की सलामती के लिए खुसूसी दुआ करते हुए कहा मुसलमानों इल्म हासिल करो नमाज़ों की पाबन्दी करो कामियाबी तुम्हारे कदम चूमेगी बारगाह ए इलाही मे सलातो सलाम की सदाए बुलन्द की मज़ारे मुबारक पर,फनकार मोबिन नियाज़ी ने रूहानी कलाम पेश करते हुए रंग शरीफ नज़र किया बाद दरगाह पर दूर दराज से आये ज़ायरीनों को कुल शरीफ का तबर्रुक तक्सीम किया गया
मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने शासन प्रशासन व दरगाह पर खिदमत करने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए नगर निगम की मजम्मत की उर्स में नगर निगम से कोई सुविधा नहीं मिलती है सिर्फ अशावसन मिलता है मेयर साहब की तरफ से ,इसी के साथ ,7 रोजा उर्स का समापन की घोषणा की।
उर्स की व्यवस्था देखने वालों में मुख्य रूप से अब्दुल सलाम नूरी भूरा साबरी ज़र्दब साबरी,गुल्लन खान, हाफ़िज़ सबरी,शान खा, सईद खा ,परवेज़,खा,फसाहत नूर खा,जावेद खा दाना गुफरान खा अकरम दाना,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल