Bareilly news : तीतरो पुलिस ने एक फ़र्ज़ी सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
सहारनपुर : थाना तीतरो पुलिस ने एक जालसाज युवक को गिरफ्तार किया है-उक्त युवक सब इंस्पेक्टर की वर्दी धारण किये हुए था और वर्दी पर दो स्टार ओर यूपी पुलिस का बेज भी लगे हुए थे
– बताया जा रहा है कि उक्त युवक एक गांव से दबिस के नाम पर मोटी रकम की कर रहा था डिमांड-सूचना के बाद पर मौके पहुँची तीतरो पुलिस भी एक बार तो उक्त जालसाज युवक के झांसे में आ गई – युवक ने अपने को प्रयागराज में तैनात बताते हुए दर्ज मुकदमे की छानबीन को आने के बात कहीं और अपना आई कार्ड एवं अन्य कागजात दिखाएं – इसी दौरान जब थाना पुलिस द्वारा उनसे मुकदमे से संबंधित कागजों और संबंधित थाने को सूचना न देने की जानकारी मांगी तो जालसाज युवक खेल गया और पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर थाने ले आए- थाना प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव के अनुसार पकड़ा गया युवक मुजफ्फरनगर – शामली के अलावा कई राज्य में यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों से ठग्गी करने की बात को कबूल किया है- उक्त युवक ने वर्दी पहन कर कितनी जगह पर लूटमार कर चुका है इसकी भी छानबीन की जा रही है!
बरेली से संगीता सिंह,(आदेश गंगवार) की रिपोर्ट !