Bareilly News : गली के लोग रास्ते पर कर रहे है कब्जा अपर नगर आयुक्त से की शिकायत
बरेली वार्ड नम्बर पाँच के 68 बी सिविल लाइंस थाना कोतवाली के निवासी अजय भारत के सामने एक रास्ता है , जिस पर मोहल्ले का धर्मेन्द्र कुमार मौर्या उर्फ बब्लू पुत्र जागन लाल मौर्या कब्जा करना चाहते है
बताया हम लोग उक्त रास्ते से सन् 1980 से निकलते हैं । इसके दीवार में कोई हमारी तरफ किसी प्रकार का दरवाजा नहीं है , और जान बूझ कर रास्ते में नाली का पानी खोद रखा है एवं रास्ते में गढ्ढे कर रखे हैं । धर्मेन्द्र कुमार मौर्या उर्फ बब्लू के द्वारा रास्ते में अवैध रूप से नाली बना रखी है अजय भारत ने नगर निगम में अपर नगर आयुक्त से शिकायत की और जांच के आदेश दिये