Bareilly News : देश के लोग चाहते है कि भव्य राम मंदिर बने लेकिन ये मामला कोर्ट में है – गन्ना मंत्री
बरेली। लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने गुरुवार को बरेली कॉलेज के मैदान में विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया।
युवा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राणा ने अपने संबोधन से युवाओं में जोश भरा।
राम मंदिर पर दिया बयान
सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुरेश राणा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर राम मंदिर के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने राम मंदिर के मामले पर कहा कि देश के सभी लोग चाहते है कि भव्य राम मंदिर बने लेकिन ये मामला कोर्ट में है। कोर्ट में पार्टी अपने वकील खड़ा कर राम मंदिर मामले में सुनवाई धीमी करने की मांग करते है और जनेऊ धारण कर देश में घूमते है। पूरा देश ये देख रहा है और इसका जवाब देश की जनता देगी।
युवाओं का भविष्य सुरक्षित
सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के रोजगार के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई है और युवा भी काफी संख्या में यहां सम्मेलन में आए इस लिए में युवाओं को धन्यवाद देता हूँ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश के युवाओं का भाग्य सुरक्षित है।