Bareilly News:सिंधी समाज के लोगों ने हेमू कलानी जी का शहीदी दिवस मनाया
सिंधी समाज के लोगों ने हेमू कलानी जी का शहीदी दिवस मनाया
बरेली आज दिनांक 21 10 2020 के दिन सिंधी समाज के द्वारा सर्किट हाउस चौराहा पर शहीद हेमू कालानी जी का शहीदी दिवस आयोजन किया गया आज के दिन सिंधी समाज के लिए बड़ा महत्वपूर्ण रहता है जो कि हमें याद दिलाता है कि कैसे शहीद हेमू कालानी जी ने केवल 19 वर्ष की अल्प आयु में अपने प्राणों के चिंता किए बिना देश के ऊपर अपना जीवन निछावर कर दिया शहीद हेमू कालानी जी ने देश को पहले विर्य दादी और देश प्रेम के लिए अपना जीवन समर्पण कर दिया आज ही के दिन 21 जनवरी 1943 को इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए थे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री भालचंद्र वाधवानी वरिष्ठ अतिथि श्री नारायण दास हरवानी कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश खटवानी युवा सिंधी समाज के संरक्षक महेंद्र टिक वानी सचिव लेखराज मोटवानी प्रभारी प्रकाश आयलानी जुगल सुखानी राजगोपाल खट्टर पवन मनोज खटवानी अशोक श्याम दलीप केसवानी श्याम लालवानी मनोज पंजाबी नखतेश लालवानी भरत कब लानी अनिल वाधवानी सुरेश हेमराज रानी राजेश ईरानी संजय अरोड़ा पूरनलाल भारतीय नरेंद्र किशन चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे