Bareilly News : मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाटी मिठाई मनाया जश्न
बरेली । मुश्लिम समुदाय के लोगो ने जश्न मनाया हमारे देश भारत ने पुलवामा घटना कांड का बदला आज पाकिस्तान में घुसकर 200 आतंकवादियों को मार गिराने की खुशी में जश्न मनाया और मिठाई बांटी और नारे लगाए।
मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत खुश है कहा हम देश को हमारी जरूरत है तो हम देश के लिए सदैब तैयार है अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी मिठाई बाट रहे है इस मौके पर वसीम अकरम , सोमी सिरेज , सोहेब शम्शी , मोहम्मद खालिद , नफीस अहमद , ख़लील कादरी , नबाज अख्तर , समीर खान , सय्यद मिया , मोहम्मद रफी , नियाज मोहम्मद , सरताज अली , जावेद अली , जावेद खान , गुलाम अली , सैफ अली , नोएल ईजीकेल , जफर अली आदि मौजूद रहे