Bareilly news : अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खरीद रहे प्राचीन मंदिर रोक लगाने की मांग

बरेली – बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के गली आला हजरत मैं ठाकुर जी का प्राचीन मंदिर जिसमें लक्ष्मी नारायण की मूर्ति स्थापित है उसको अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बेचे जाने पर रोक लगाने की मांग की है।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे मोहल्ला सौदागरान थाना कोतवाली सदर के निवासियों का कहना है कि हमारे उनके मोहल्ले में लगभग दो सौ बर्ष पुराना ठाकुरद्वारा विराजमान श्री लक्ष्मी नरायण जी का प्राचीन मंदिर जो कि स्वर्गीय पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा उर्फ ” रईस ” के पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था । उनकी मृत्यू के बाद उनके पुत्र कुलदीप नारायण शर्मा उर्फ दीपक बाबू उसकी देखरेख करते थे । विगत तीन बर्ष से पूर्व कुलदीप नारायण शर्मा उर्फ दीपक बाबू का भी स्वर्गवास हो गया। जब से मंदिर की देखभाल संदीप शर्मा व उनके सगे फुफेर भाई धीरज दीक्षित उर्फ अंशु पुत्र स्वर्गीय अवध बिहारी दीक्षित तथा मनीष पचौरी उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय सतीश चन्द्र पचौरी करते रहे है । मंदिर में अति प्राचीन हनुमान जी की दुर्लभ प्रतिमा आज भी मौजूद है ,परन्तु प्रसिद्ध आला हजरत दरगाह के समीप होने के कारण तथा अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा भारी कीमत देने का लालच देने की बजह से स्वर्गीय कुलदीप नारायण शर्मा के पुत्र संदीप शर्मा उर्फ संजी की नियत में बढती हुई कीमतो के कारण खराब हो गई ,वह बदनीयती तथा लालच की भावना के तहत मंदिर देवस्थान तथा उसकी सम्पत्ति को जिसमें सभी हिन्दू धर्म के लोगों की आस्था जुडी है उसको मुस्लिम धर्म के व्यक्ति को विक्रय करने पर अमादा है तथा नगर निगम बरेली मे दर्ज कागजातों में गैर कानूनी रूप से उसकी प्रकृति बदलवाने का प्रयास किया जा रहा है। चूकिं देवस्थान से जुड़ी कुछ सम्पत्ति का पूर्व में बिक्रय भी कर चुके है जो कि पूर्ण रूप से अनुचित है जिसे खारिज किए जाने की भी मांग की गई है।

स्थानीय निवासियों के मना करने तथा समझाने पर किसी की बात को मानने को तैयार नही है तथा स्पष्ट इन्कार कर रहा है । ऐसी स्थिति में उसके विक्रय पर रोक लगाने की मांग की है।अन्यथा किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घटित होने का अंदेशा जताया है ।

ज्ञापन के दौरान जनार्दन आचार्य , अंशुल मिश्रा , पुनीत रस्तोगी , लवलीन कपूर , शिवम रस्तोगी , पुलकित रस्तोगी , नवल कपूर , अश्विनी गुलाटी आदि लोग मौजूद रहे।