Bareilly News :चंद्रपुरी के लोगों ने ज़मीन पर हो रहे अवैध क़ब्ज़े को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली चन्दपुर विचपुरी ग्राम पंचायत विकास खण्ड व थाना बिथरी चैनपुर तहसील व जिला बरेली के गरीब मजदूर किस्म के लोग हैं ।

शहर बरेली में दैनिक मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं । प्रार्थीगणों ने जैसे तैसे थोड़ी – थोड़ी बचत करके ग्राम पंचायत चन्द्रपुर विचपुरी जो बरेली शहर के निकट का गाँव है गाँव के वैज्ञानिक स्वामियों से उनकी आराजी काश्त व आवासीय में छोटे – छोटे प्लाट लेकर 15 , 20 वर्ष पूर्व छोटे – छोटे घर बना लिए हैं । जिनमें प्रार्थीगण तभी से रहते चले आ रहे हैं प्रार्थीगण के बिजली के विधिवत् कनेक्शन है । वोटर लिस्ट में नाम है । आधार व पेन कार्ड हैं । जबकि प्रार्थीगण ने सम्बन्धित प्लाट खरीदे थे । तथा कब्जा व दखल लिया था उस समय बरेली विकास प्राधिकरण का सम्बन्धित भूमि से कोई सम्बन्ध नहीं था न ही बैनामा कराते समय सब रजिस्ट्रार कार्यालय व राजस्व अथवा किसी अन्य विभाग द्वारा ऐसी कोई जानकारी प्रार्थीगणों को नहीं दी गई थी । यदि जानकारी दी गई होती हो हम ग्रामवासी जमीन नहीं खरीदते । प्रार्थीगणों द्वारा घर निर्माण कराते समय भी बरेली विकास प्राधिकरण के किसी कर्मचारी अधिकारी द्वारा प्रार्थीगणों के निर्माण को नहीं रोका गया । यह कि प्रार्थीगण उम्र दराज हैं । छोटे – छोटे बच्चे हैं । जीवन की सारी कमाई लगा कर वमुश्किल छोटे – छोटे घर बनाए हैं जो जीवन में बनाया जाना सम्भव नहीं है न किराए पर मकान लेकर रहना आगे सम्भव है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: