Bareilly News : 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को बिना पंजीकरण नहीं होगा वैक्सीनेशन
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली —————————————— 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को बिना पंजीकरण नहीं होगा वैक्सीनेशन, 45 से ऊपर वालों के लिए पहली डोज़ के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य ————————————————
बरेली 7 मई। कोरोना वैक्सीन के लिए शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 18 से 45 वर्ष तक के लोगों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। बिना पंजीकृत व्यक्तियों का वैक्सीनेशन नहीं होगा। यह जानकारी ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.एन. सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिवस शाम को चार बजे कोविन एप https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर पंजीकरण शुरु होता है। डॉ. सिंह ने इस आयुवर्ग के लोगों से अपील की है कि स्लॉट बुक होने के बाद ही वैक्सीनेशन के लिए आएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि वे उत्तर प्रदेश के ही निवासी हों। उन्होंने यह भी बताया कि 45 से अधिक वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज़ के लिए भी 10 मई से बिना पंजीकरण वैक्सीनेशन नहीं होगा। इस आयुवर्ग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा पूरा दिन उपलब्ध है। बिना पंजीकरण अथवा पंजीकरण के बाद केवल दूसरी डोज़ ही लग सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों ने निजी संस्थानों से कोरोना वैक्सीन की पहली वैक्सीन डोज़ ले ली है वे भी वैक्सीन की दूसरी डोज़ सरकारी चिकित्सालयों में ऑनलाइन पंजीकरण करा कर अथवा बिना पंजीकरण के लगवा सकते हैं।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !